दिल्ली पुलिस ने जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के छात्र प्रणव मेनन के खिलाफ कोविड-19 के नियमों को तोड़ने पर मामला दर्ज किया है। जेएनयू सिक्योरिटी की शिकायत पर वसंत कुंज (नॉर्थ) थाना पुलिस ने छात्र पर अभद्र व्यवहार, दूसरे की जान खतरे में डालने, मारपीट, रास्ता रोकने व सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन है। इसी के चलते जेएनयू कैंपस में किसी के भी आने-जाने पर रोक है। बुधवार देर शाम कैंपस के नॉर्थ गेट पर सिक्योरिटी ने उक्त छात्र को रोका, क्योंकि वह हॉस्टल से बाहर नहीं आ सकता था। छात्र ने कहा कि उसे कैंपस से बाहर अपने दोस्तों के पास जाना है, लेकिन सिक्योरिटी ने गेट खोलने से इंकार कर दिया। इसी बात पर बहस होती रही।
इस बीच छात्र ने कैंपस के अंदर ले जाने की कोशिश कर रहे सिक्योरिटी पर खांसते हुए कोरोना फैलाने की धमकी भी दी। उसने मारपीट व अभद्र व्यवहार भी किया। विश्वविद्यालय सिक्योरिटी ने पुलिस को 1 अप्रैल को शिकायत दी थी।