जामिया हिंसा और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हुई हिंसा के मामले में क्राइम ब्रांच ने शनिवार को आशु खान को गिरफ्तार कर लिया है। वह आम आदमी पार्टी से जुड़ा है और जामिया नगर इलाके का स्थानीय नेता है। वह अपनी मां को पार्षद का चुनाव लड़ा चुका है।
उसे साकेत कोर्ट में पेश करने के बाद दो दिन के रिमांड पर लिया है। आशु खान बदर जामिया ओल्ड बॉयज एसोसिएशन का ज्वाइंट सेक्रेटरी भी रह चुका है।
पुलिस के मुताबिक, आशु खान के खिलाफ जामिया हिंसा के दौरान कई लोगों को दंगा के दौरान भड़काने का आरोप है। बता दें कि कुछ महीने पहले भी आशु खान से क्राइम ब्रांच पूछताछ कर चुकी है। बीते साल 15 दिसंबर को जामिया और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में हिंसक घटना हुई थी, जिसमें नागरिकता कानून के विरोध में उतरे लोगों ने जमकर बवाल किया था। बसों में आग तक लगा दी गयी थी।
हिंसा की घटना के बाद से दिल्ली के अलग-अलग इलाके में हिंसा की घटना हुई, जिसके बाद सभी जगह दर्ज हुए मुकदमों की जांच का जिम्मा क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया था। इन दोनों ही केस में आरोपी आशु का नाम था।