आफत के बीच राहतः दिल्ली के 24 हजार क्वारंटीन लोग कोरोना के खतरे से बाहर

लॉकडाउन के 10 दिन पूरे होने के बाद राहत की खबर मिली है। दिल्ली के 24 हजार क्वारंटीन लोग अब कोरोना के खतरे से बाहर आ चुके हैं। ये लोग 14 दिन से क्वारंटीन थे।


दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, 24873 लोग क्वारंटीन का फेज पूरा कर चुके हैं। इनमें से किसी में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। क्वारंटीन के पहले और आखिरी दिनों में दो से तीन बार इनकी जांच और स्क्रीनिंग कराई जा चुकी है। इनमें 20677 लोग विदेश यात्रा से हाल ही में लौटे थे, जबकि 4196 लोग ऐसे हैं जो कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद घरों में क्वारंटीन किए गए थे।

स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डॉ. नूतन मुंडेजा का कहना है कि जैसे ही लोगों को पता चल रहा है कि वे क्वारंटीन फेज पूरा कर चुके हैं, वे काफी उत्साहित हैं। ये लोग दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की टीमों की काफी सराहना कर रहे हैं। तब्लीगी जमातियों को छोड़ दें तो दिल्ली को अब तक काफी बड़ी सफलता मिल चुकी है।

हालांकि अभी भी 20331 लोग क्वारंटीन हैं। इनमें से 3531 फिलहाल दिल्ली सरकार के क्वारंटीन केंद्रों में हैं, जबकि 18598 लोग संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने के बाद क्वारंटीन में गए हैं। इनमें अधिकांश लोगों का क्वारंटीन फेज अगले सप्ताह तक खत्म हो जाएगा। हालांकि एक स्थिति यह भी है कि जैसे-जैसे संक्रमित मरीज मिल रहे हैं, वैसे-वैसे क्वारंटीन किए जाने वाले लोग भी बढ़ रहे हैं, जबकि उसी क्रम में लोगों का क्वारंटीन फेज भी पूरा हो रहा है। 

22 हजार में से सिर्फ 1733 लोग ही बचे
हाल ही में कोरोना प्रभावित देशों से यात्रा करके वापस लौटे दिल्ली के 22 हजार लोगों का क्वारंटीन फेज लगभग पूरा हो चुका है। अभी फिलहाल 1733 लोग ही क्वारंटीन फेज में हैं। सोमवार से मंगलवार तक इन लोगों का भी क्वारंटीन पूरा हो जाएगा। राहत की खबर है कि विदेशों से लौटे इन 22410 में से अब तक 20677 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं मिले हैं। अब ये लोग क्वारंटीन फेज से आजाद हैं। इनके घरों से भी बोर्ड हटाने की प्रक्रिया चल रही है। हालांकि ये लोग अभी भी घरों में ही रहेंगे। इनसे सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।