बिहार: तालाब में डूबने से तीन नाबालिग लड़कियों की मौत

बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के तुरकौलिया थाना अंतर्गत सेमरा पंचायत में एक तालाब में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से शुक्रवार को तीन नाबालिग लड़कियों की मृत्य हो गई। तुरकौलिया थाना अध्यक्ष नवनीत कुमार ने बताया कि मृतकों में कविता कुमारी (15), अतिमा कुमारी (12) और खुशबू कुमारी (10) शामिल हैं ।


उन्होंने बताया कि कविता कुमारी और अतिमा कुमारी सेमरा गांव की और खुशबू कुमारी चिरैया थाना अंतर्गत बरैथा गांव की निवासी थीं। नवनीत ने कहा कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से शवों को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेजा गया है।